___________________________________________________________________

विषय चयन हेतु आवश्यक निर्देश (स्नातक प्रथम वर्ष)


महाविद्यालय में पढ़ाये जाने वाले विषय :


बी. कॉम प्रथम वर्ष:
  • ग्रुप A, ग्रुप B, ग्रुप C अनिवार्य है.
  • वोकेशनल विषयों से इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को बी. कॉम में प्रवेश नही दिया जाएगा.
बी. ए. प्रथम वर्ष:
  • सामान्य अंग्रेजी (General English)
  • सामान्य हिंदी (General Hindi)
  • अंग्रेजी साहित्य (English Literature)
  • हिंदी साहित्य (Hindi Literature)
  • संस्कृत (Sanskrit)
  • भूगोल (Geography)
  • सैन्य अध्ययन (Militory Studies)
  • अर्थशास्त्र (Economics)
  • समाजशास्त्र (Sociology)
  • राजनीती शास्त्र (Political Science)
  • गणित (Mathematics)
  • इतिहास (History)
  • ग्रहविज्ञान (Home Science)

  • विषय चयन हेतु निर्देश :
    • प्रवेशार्थी को सामान्य अंग्रेजी या सामान्य हिंदी में से किसी एक विषय का ही चयन करना है.
    • प्रवेशार्थी अंग्रेजी साहित्य , हिंदी साहित्य या संस्कृत विषयों में से किन्ही दो विषयों का ही चयन कर सकते है.
    • प्रवेशार्थी अर्थशास्त्र ,समाजशास्त्र या राजनीती शास्त्र विषयों में से किन्ही दो विषयों का ही चयन कर सकते है.
    • प्रवेशार्थी अर्थशास्त्र ,समाजशास्त्र, इतिहास या राजनीती शास्त्र विषयों में से किन्ही दो विषयों का ही चयन कर सकते है.
    • प्रवेशार्थी को सामान्य भूगोल या सैन्य अध्ययन विषयों में से किसी एक विषय का ही चयन करना है.
    • प्रवेशार्थी केवल एक ही प्रयोगात्मक विषय ले सकता है.
बी.एस.-सी प्रथम वर्ष (बॉयोलॉजी ) :
  • जन्तु विज्ञान (Zoology)
  • वनस्पति विज्ञान (Botany)
  • रसायन विज्ञान (Chemistry)
  • औद्योगिक रसायन (Industrial Chemistry)
  • औद्योगिक माइक्रोबायोलॉजी (Industrial Microbiology )
  • सैन्य अध्ययन (Militory Studies)

  • विषय चयन हेतु निर्देश :
    • प्रवेशार्थी को जन्तु विज्ञान या औद्योगिक माइक्रोबायोलॉजी विषयों में से किसी एक विषय का चयन करना है.
    • प्रवेशार्थी को रसायन विज्ञान, औद्योगिक रसायन या सैन्य अध्ययन विषयों में से किसी एक विषय का ही चयन करना है.
बी.एस.-सी प्रथम वर्ष (गणित ) :
  • भौतिक विज्ञान (Physics)
  • गणित (Mathematics)
  • रसायन विज्ञान (Chemistry)
  • औद्योगिक रसायन (Industrial Chemistry)
  • सैन्य अध्ययन (Militory Studies)

  • विषय चयन हेतु निर्देश :
    • प्रवेशार्थी को रसायन विज्ञान, औद्योगिक रसायन या सैन्य अध्ययन विषयों में से किसी एक विषय का ही चयन करना है.
टिप्पणी: ऑनलाइन विषय चयन करने के उपरान्त प्रवेश समिति विषय आवंटन में विषय परिवर्तित कर सकती है.